शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- दिल्ली रूट पर शाहजहांपुर डिपो की एसी बस सेवाएं यात्रियों तक ठीक से नहीं पहुंच पा रही हैं। डिपो की चार एसी बसें सुबह आठ और दस बजे, जबकि रात आठ और दस बजे नियमित रूप से दिल्ली तो जा रही हैं, लेकिन कौशांबी के बजाय आनंद विहार तक ही सीमित हैं। दिल्ली जाने वाले अधिकांश यात्री जानते हैं कि एसी बसें कौशांबी से मिलती हैं, जहां रोडवेज की अधिकतर एसी सेवाएं रुकती हैं। ऐसे में वे आनंद विहार नहीं पहुंचते, जिससे शाहजहांपुर डिपो की बसों का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता। सूत्रों के अनुसार कौशांबी में समय स्लॉट न मिलने के कारण वहां एसी बसें भेजना संभव नहीं हो पा रहा। यात्रियों का कहना है कि यदि बसें कौशांबी पहुंचें तो सवारियों की संख्या स्वतः बढ़ेगी और निगम को भी अधिक राजस्व मिलेगा। यात्रियों का सुझाव है कि विभाग उच्च स्तर पर बात कर इन ए...