गोड्डा, नवम्बर 19 -- मेहरमा, एक संवाददाता। मंगलवार को अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू ने जमीन संबंधी विवाद के सत्यता की जांच अंचल क्षेत्र के द्वारिका कित्ता एवं दासु चकला के बीच करार चकला मौजा के विवादित जमीन पर जाकर की। बताया कि मामला उपायुक्त के न्यायालय में लंबित है। जिनके निर्देश पर वह जांच हेतु वहां आई हैं। एक प्रश्न के जवाब में एसी श्रीमती मुर्मू ने बताया कि उनकी तफ्तीश मूलतः इस दिशा में है, कि असल में जमाबंदी रैयत कौन है? अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ठाकुर, ग्राम प्रधान रणजीत कुजूर, एवं राजस्व कर्मचारी राधा रमन झा से इस बाबत विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार मौजूद थे। प्रधान श्री कुजूर ने बताया कि द्वारिका कित्ता के महेश उरांव एवं दासु चकला के चमन उरांव के बीच यह विवाद दो बीघा जमीन (बाड...