बोकारो, जुलाई 12 -- जैनामोड़। डीसी बोकारो के निर्देशानुसर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने शनिवार को जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत में सरकार के चल रहे विभिन्न योजनाओ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ प्रणव ऋतुराज व बीडीओ सीमा कुमारी मुख्य रुप से शामिल थे। निरीक्षण के दौरान एसी श्री अंसारी ने पंचायत भवन के क्रियाकल्प व पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया। जहां पुस्तकालय भवन में तैयारी कर रहे बच्चो के साथ बातचीत करते जानकारी का साझा किया। पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय ठाकुरटांड में भी निरीक्षण कर वहां के बच्चो से पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र गोमदीडीह पहुंचे। जहां मातृत्व लाभ, पोषहार आदि संबंधित पंजी की जांच सेविका की मौजूदगी में किया गया। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास का भी निरीक्षण कर पदाधिकारी को दिशा निर...