गिरडीह, नवम्बर 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को एसी विजय सिंह बिरुआ व अंचल अधिकारी श्यामलाल मांझी की अगुवाई में गुरुवार को बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें साल 2003 एवं 2024-25 की मतदाता सूची में मेपिंग कार्य की बूथबार समीक्षा की गई। बताया गया कि निर्वाचन आयोग व उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर देवरी के कुल 162 मतदान केंद्रों की मतदाता सूची को 2003 की सूची से मेपिंग कार्य किया जा रहा है। 162 बूथों के लिए कुल 162 बीएलओ, 16 पर्यवेक्षक समेत आंगनबाड़ी की सेविका, एसएचजी ग्रुप की महिला सदस्य, जल सहिया तथा सहायक अध्यापक के माध्यम से मतदाता सूची का मेपिंग का कार्य किया जा रहा है। मौके पर उमेश कुमार राणा, अविनाश सिन्हा, अरूण राम, गणेश मंडल, प्रमिला देवी, शीला मराठी, सिलोमनी नाग, मधु देवी, छाया र...