लातेहार, फरवरी 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर अंचल कार्यालय का एसी रामा रविदास ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने आय,जाति ,दाखिल खारिज, आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने का निर्देश दिया। लंबित इस तरह के मामलों पर अंचल कर्मियों को समय पर पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने की बात कहीं। एसी ने म्यूटेशन स्वीकृति एवं भू-मापी स्वीकृति से संबंधित मामलों की जांच की। इसके बाद अपर समाहर्ता ने सीओ को निर्देश दिया कि सभी मामलों की जांच सरकार के बताए नियमानुसार समय सीमा के अंदर करते हुए लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करें। साथ ही उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचल आने वाले आम जनमासन की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निदान करें। मौके पर मुख्य रूप से अंचला...