फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवादाता। एसी नगर में सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ छत फट गई। हालांकि, इस हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। यह हादसा शनिवार सुबह का है। एसी नगर निवासी अंजू शनिवार सुबह करीब 9:00 अपने घर की रसोई में दूध गर्म कर रहीं थीं। अचानक जोरदार धमाके के साथ रसोई गैस का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटते ही घर में आग लग गई और छत फट गई। इससे परिवार के लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि घर में आग भी लग गई थी। इससे काफी नुकसान हुआ है। सिलेंडर फटने की वजह का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि रसोई में दूध गर्म करते वक्त हादसा हुआ था। दूसरी ओर, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। ...