काशीपुर, अक्टूबर 13 -- काशीपुर। एसी रिपेयर दुकान के स्वामी को नींद की झपकी आने पर बाइक सवार उनका मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बैंतवाला निवासी महेंद्र कुमार पुत्र लाखन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी आर्यनगर में एयर कंडीशनर रिपेयर की दुकान है। 11 अक्तूबर को तबीयत खराब होने के कारण दुकान में उसकी आंख लग गई। तभी वहां पर एक अज्ञात बाइक सवार आया और उसका मोबाइल चुराकर भाग गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...