प्रयागराज, मई 27 -- उमस भरी गर्मी में रेलवे की लचर व्यवस्था यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। विशेष ट्रेनों में एसी की खराबी, कोचों में गंदगी और पानी की अनुपलब्धता जैसे मामले बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन एक्स पर शिकायतों की भरमार के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से समाधान की बजाए केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। दिल्ली जंक्शन से गया जंक्शन जाने वाली गया विशेष ट्रेन (03698) में प्रयागराज पहुंचने से पहले ही एसी ने काम करना बंद कर दिया। यात्री धीरज सिसोदिया और अभिनव ने एक्स पर शिकायत की। बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। ट्रेन लेट होने और एसी न चलने से हालात और खराब हो गए। डीआरएम प्रयागराज की ओर से एक्स पर रिप्लाई मिलने के बाद भी राहत नहीं मिली। मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 01124 में भी एसी फेल हो गया। यात्री ...