पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एसी चेयर कार में बिजली व पानी का कनेक्शन दिये बिना ही रांची एक्सप्रेस को शनिवार सुबह चोपन से रवाना कर दिया गया। कोच में दिए गए हेल्प लाईन नंबर पर समस्या बताने के बाद भी मामला रांची व धनबाद डिवीजन का होने की बात कहकर यात्रियों की कोई सुनवाई नहीं की गयी। इससे एसी का किराया देने के बाद भी बिजली व पानी के बिना ही रेलवे प्रबंधन को कोसते हुए यात्री गंतव्य की ओर जाने को विवश हुए। चोपन से ट्रेन पर सवार मनोज बरनवाल ने बताया कि शुरू से ही कोच में एसी नहीं चल रहा था। साथ ही ट्वायलेट के साथ ही पूरा कोच जहां गंदगी से भरा पड़ा था। कोच में पानी भी नहीं आ रहा था। विनीता मदानी ने बताया कि उन्होंने आरामदायक सफर के लिए रांची के लिए 715 रुपये में तत्काल टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ी। किंतु उन्हें क्या पता था कि उन्हें बिजल...