लखनऊ, सितम्बर 9 -- जीआरपी ने कामाख्या एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार शराब ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 45 बोतल और 286 टेट्रा पैक में अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये बताई जाती है। जीआरपी थाना चारबाग प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार कामाख्या वीकली एक्सप्रेस के कोच बी-टू से शराब पकड़ी गई। कोच अटेंडेंट अविनाश पाठक, निवासी सनौरा रसूलपुर महरुपुर, थाना वाल्टरगंज, जिला बस्ती अपने दो साथियों नीरज, निवासी कमरौली जगदीशपुर गरवर, थाना कमरौली, जिला अमेठी और टुनटुन कुमार, निवासी लोमातारा, थाना टिसीयौता, जिला वैशाली बिहार की मदद से शराब को बिहार ले जा रहा था। तीनों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...