मथुरा, जनवरी 28 -- ट्रेनों के एसी कोच में चोरी करने वाले हरियाणा गैंग के सात सदस्यों को जीआरपी ने मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से आगरा एंड की तरफ से धर दबोचा है। इनके कब्जे से पुलिस को चोरी किए 20 लाख के जेवरात बरामद हुए हैं। एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीती 21 जनवरी को वाशिंगटन, डीसी अमेरिका निवासी एनआरआई यात्री अलंका तामिया, जो हजरत निजामुद्दीन से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन मथुरा पहुंची तो इस दौरान रात्रि में उनकी पत्नी का बैग चोरी हो गया था। बैग में हीरा, सोना, चांदी, मोबाइल तथा अन्य सामान रखा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपए थी। इस मामले में मथुरा जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। जीआरपी, सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से सोमवार को टीम ने मथुरा जंक्शन के...