लखनऊ, अगस्त 19 -- अयोध्या एक्सप्रेस के ए-1 कोच में यात्री पसीने से तरबतर -बेगमपुरा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदगी की भरमार लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। ट्रेनों में एसी कोच का महंगा टिकट लेने के बाद यात्रियों का सफर कष्टदायक हो रहा है। गंदगी और कूलिंग न होने की शिकायत करने पर अटेंडेंट सुन नहीं रहे हैं। अधिकारियों तक शिकायत पहुंच रही है तो सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अयोध्या एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सफर कर रही यात्री मोनांजली ने कूलिंग न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने रेल मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट कर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एसी कोच का महंगा टिकट खरीदने का फायदा क्या, जब कूलिंग ही नहीं हो रही है। इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से लेकर कोच अटेंडेंट से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बेगमपुरा एक्सप्रेस के ए-1 कोच के यात्री रोहित कुमार शर्मा न...