नई दिल्ली, मई 21 -- गर्मी को मात देने के लिए सबसे ठंडा तरीका एयर कंडीशन है। ऑफिस, मॉल और दुकानों के साथ ही अब ज्यादातर घरों में एसी लगी होती है। विंडो हो या स्प्लिट, एसी की मदद से जल्दी से छोटा-बड़ा सारा कमरा ठंडा हो जाता है। घरों में ज्यादातर लोग एसी का टेंपरेचर काफी कम रखते हैं। लेकिन एक समस्या जो काफी कॉमन रहती है वो है बिजली के बिल की। खासतौर पर घरों में एसी चलने की वजह से बिल बहुत ज्यादा आता है और किसी भी मिडिल क्लास इंसान के बजट को बिगाड़ देता है। ऐसे में एसी लगाने के साथ ही पंखे को जरूर चलाएं। इससे जुड़ी ये 5 खास बातों को जरूर जानना चाहिए। जिससे बिजली का बिल कम होने में मदद मिले और एसी की ठंडक भी भरपूर रहे।एसी के साथ पंखा जरूर चलाएं काफी सारे लोगों को लगता है कि एसी चलाने के साथ पंखा नहीं चलाना चाहिए। इससे बिजली का खर्च और बढ़ जाता...