मऊ, जुलाई 20 -- मऊ, संवाददाता। शासन के निर्देश पर दो वर्ष पूर्व सीएचसी परदहां पर लाखों रुपये से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब के भवन का निर्माण कराया गया था जिसमें 72 तरह की जांच करने वाली सभी तरह जांच मशीनें भी लगाई गई हैं लेकिन लैब में एसी नहीं लगने के कारण बीते एक साल से जांच शुरू नहीं हो सकी है। अस्पताल में केवल शुगर, टाइफाइड की अलावा एक दो जांच हो पा रही है, लेकिन ज्यादातर जांच के लिए मरीजों को निजी लैब में जाना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक लैब में एसी नहीं लगाया गया है। सीएचसी परदहां 30 बेड का अस्पताल है। यहां पच्चीस से ज्यादा गांव के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन संसाधनों के अभाव में ग्रामीणों को इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है। सीएचसी पर एक भी विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती नहीं है। अस्पताल में हर रोज मरीज इलाज को आ...