नई दिल्ली, मई 2 -- गर्मियों के मौसम की शुरुआत होते ही चिलचिलाती धूप और घर का बढ़ता तापमान हर किसी को परेशान करने लगता है। ऐसे में कूलर और एसी का सहारा लेना आम बात है। लेकिन एसी- कूलर गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन तब ही जब इलेक्ट्रिसिटी अवेलेबल हो। इसके अलावा जब भीषण गर्मी पड़ने लगती है तो एसी-कूलर भी काम नहीं ही आते। ऐसे में अगर गर्मी से परमानेंट राहत चाहिए तो एक नेचुरल ऑप्शन ढूंढना बेहद जरूरी है। दरअसल हमारी प्रकृति में कुछ खास पौधे भी मौजूद हैं, जो घर को नेचुरली ठंडा बनाए रखने में मदद करते हैं। ये पौधे ना सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर के तापमान को भी संतुलित रखते हैं। अगर आप भी बिना बिजली का बिल बढ़ाए घर में ठंडक और ताजगी चाहते हैं, तो इन नेचुरल 'ग्रीन कूलर्स' को अपनाना शुरू करें। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में...