प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। भीषण गर्मी के बावजूद एनसीआर मुख्यालय के कई कार्यालयों में अब तक एसी और कूलर नहीं लग सका है। गर्मी से परेशानी के बीच कर्मचारी काम कर रहे हैं। समस्या पर गत सोमवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया था। गुरुवार को फिर यूनियन ने फिर आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड के 15 अप्रैल तक सभी कार्यालयों में एसी और कूलर लगाने के निर्देश के बावजूद ट्रैफिक कार्यालय, सीएमएस ऑफिस जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग अभी भी इससे वंचित है। महामंत्री रूपम पांडेय ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए ठंडक के साधनों की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन रेल प्रशासन की लापरवाही से कर्मचारियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने मांग की कि प्रयागराज मंडल के सीनियर डीईई (इलेक्ट्रिकल) को सभी कार्यालयों में एसी और कूलर लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

हिं...