भागलपुर, अप्रैल 28 -- भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में हरेक का हाल बेहाल है। पंखे व कूलर इस गर्मी से निजात दिलाने में तकरीबन नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं एसी इससे निजात दिलाने का कूल माध्यम बना हुआ है। लेकिन लोग गर्मी के चक्कर में एसी में रहने की इस कदर आदत डाल रहे हैं कि इसका दुष्प्रभाव उनकी सेहत पर दिखने लगा है। ये आदत न केवल लोगों की आंखों को सूखा यानी ड्राई कर रही है, बल्कि कइयों की सांस नली में संक्रमण फैलाकर उनकी सांसों को फूलाने लगी है। मायागंज अस्पताल में इस तरह के रोजाना 20 से 22 मामले: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में भागलपुर समेत पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल व झारखंड के 13 जिलों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। आलम यह है कि इन जिलों से रोजाना त्वचा रोग, नेत्र रोग विभाग से लेकर टीबी एंड चेस्ट विभाग में 20 स...