नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- गर्मियां स्टार्ट हो गई हैं। और, गर्मी दूर करने के लिए जितनी ज्यादा एसी चलेगी उसकी वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा। दरअसल, बिजली का बिल ज्यादा आने की वजह अक्सर लोगों की लापरवाही और एसी के रिमोट में बनी सेटिंग की जानकारी नहीं होती है। बिजली का बिल ज्यादा ना आए इसके लिए ना केवल इन 5 बातों का ध्यान रखें बल्कि रिमोट की सेटिंग में मौजूद इस चीज को भी फॉलो करें। तभी पूरी गर्मी एसी भी चलेगी और बिजली के बिल से बजट नहीं हिलेगा।ऑटो मोड दिन में एसी चलानी है तो कभी भी कूल मोड में एसी ना चलाएं। इससे कूलिंग तो तेज होगी लेकिन बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा। हमेशा ऑटो मोड में एसी चलाएं। इससे कंप्रेशन टेंपरेचर के हिसाब से बंद और स्टार्ट होता है और बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता।स्लीप मोड एसी के रिमोट में स्लीप मोड होता है। इस मोड में...