सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (एपीटीसी) में ट्रेनिंग के लिए आने वाले रिक्रट्स और पुलिसकर्मियों को जल्द ही एयर कंडीशन (एसी) कक्षाओं में पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान आने वाले रिक्रूट्स को बैरिक में नहीं रहना पड़ेगा, उनके लिए हास्टल बन रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं एसी युक्त कंप्यूटर लैब बन रही है, यहां रिक्रूट्स कंप्यूटर संबंधी प्रशिक्षण लेंगे। यह सभी काम करोड़ों की लागत से किए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। संभावना है कि 2026 में सभी इमारतें बनकर तैयार हो जाएंगी, जिसके बाद रिक्रूट्स को मिलने वाला प्रशिक्षण पहले से ज्यादा आरामदायक होगी। एडीजी एपीटीसी जय नारायण सिंह ने बताया कि संस्थान को उच्चीकृत किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कई नए भवन बन रहे हैं। बेहतर प्रशिक्षण के...