रांची, मई 27 -- खलारी, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में एसीसी हाई स्कूल खलारी के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस वर्ष जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में विद्यालय से 72 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 37 ने प्रथम, 30 ने द्वितीय और 1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल का विद्यार्थी सतीश कुमार चौहान ने सबसे अधिक 92.4% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 92% से 0.4% अधिक रहा। विद्यालय से उतीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का 94.4% ( प्रतिशत ) रहा। जिसमें सतीश कुमार चौहान 92.4% सहित शिफा परवीन 88%, नैंसी कुमारी 86.2%, माही कुमारी गुप्ता 83.8%, प्रीति कुसुम गंझू 82.8%, अनम अल्बिया 81%, आंचल कुमारी 73.6%, अक्सा परवीन 73.6%, अनामिका कुमारी 73.2%, अनीशा परवीन 72.4%, प्र...