रांची, जुलाई 23 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एसीसी हाई स्कूल के बच्चों को पुलिस उप अधीक्षक रामनारायण चौधरी ने बुधवार को नशा से दूर रहने और संभावित अपराध से बचाव का परामर्श दिया। इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने उनका पारांपरिक गीत गाकर स्वागत किया। डीएसपी आरएन चौधरी ने विद्यार्थियों से किसी भी अपराधिक दुर्घटना से बचाव का परामर्श देते हुए कहा कि विद्यालय से अवकाश के बाद किसी मित्र के घर जाते हों तो अपने घर लौटने में देर न करें। संभव हो तो मित्र के अभिभावक से घर पहुंचाने कहें। छात्राओं से कहा कि स्कूल आने- जाने, ट्यूशन अथवा कहीं भी अकेले आने- जाने के दौरान कोई भी छेड़खानी करे या किसी भी तरह से परेशान करे तो उसे छिपाएं नहीं, बल्कि अपने माता पिता, शिक्षक या सीधे पुलिस को बताएं। यह नहीं सोचें कि बदनामी होगी। नशा से दूरी बनाने का परामर्श दे...