रांची, मई 17 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के शिक्षक समर सेन को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह और प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक और प्रधानाध्यापक ने कहा कि समर सेन का विद्यालय के प्रति प्रत्येक क्षेत्र में सराहनीय सहयोग रहता है l वहीं दूसरी तरफ एसीसी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पम्मी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर रवि गिरी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने दोनों शिक्षकों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...