धनबाद, सितम्बर 19 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। अदानी एसीसी सीमेंट प्लांट सिंदरी में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक सीमेंट लोड कन्वेयर बेल्ट टूटकर क्लिंकर लोड रेलवे की बोगी पर गिर गया। संयोग अच्छा था घटना से कुछ ही छन पहले मजदूर लंच पर गए थे। अन्यथा बड़ी हादसा हो सकती थी। घटना के बाद पूरे एसीसी प्लांट की बत्ती हुई गुल। कारण कि उक्त कन्वेयर बेल्ट के बगल से कई केबल कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति होती है। घटना में कन्वेयर बेल्ट के टूटकर गिर जाने से केबल भी अलग हो गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग दो बजे वी आर एम 2 और वी आर एम 3 के पिसे हुए सीमेंट को लेकर नये पैकिंग प्लांट की ओर जा रही कन्वेयर बेल्ट टूटकर गिर गई। मजदूरों ने बताया कि कई वर्ष पहले बने कन्वेयर बेल्ट पर अतिरिक्त जमा हुए सीमेंट की सफाई नहीं होने औ...