अररिया, दिसम्बर 27 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया कॉलेज स्टेडियम के मैदान पर खेले गए 35वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कांसम ट्रॉफी के मैच संख्या-06 में एम्बिशन क्रिकेट क्लब (एसीसी) जोकीहाट ने एनसीसी नरपतगंज को 22 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले में सम्राट रॉय ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में टॉस जीतकर एनसीसी नरपतगंज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी जोकीहाट की टीम 29.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई और नरपतगंज को 208 रनों का लक्ष्य दिया। एसीसी की ओर से सम्राट रॉय ने 79 गेंदों पर शानदार 86 रनों की पारी खेली। इमरान बाबू ने 21 गेंदों में 35 रन जबकि आकिब जावेद ने 19 रनों का योगदान दिया। नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी में जयंत और कृष कुमा...