धनबाद, जून 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। अदानी एसीसी सीमेंट वर्क्स सिंदरी के कर्मचारियों ने मंगलवार को अदानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अदानी के 63 वें जन्म दिन पर रक्तदान कर जन्म दिन मनाया। एसीसी स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्लांट मैनेजर पुष्प राज सिंह गौतम, प्रोजेक्ट हेड यशपाल शर्मा, एच आर हेड अंबरीश इकबाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में प्लांट मैनेजर पुष्प राज सिंह गौतम सहित 250 सीमेंट वर्क्स के कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से किया गया था। नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, दिलीप सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...