लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। नवयुग कन्या महाविद्यालय के उद्योग अकादमिक एकीकरण और कौशल विकास प्रकोष्ठ व इमार्टिकस लर्निंग की ओर से लेखांकन और वित्त में वैश्विक करियर पर एक सेमिनार हुआ। इमार्टिकस लर्निंग के सदस्य सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका संस्थान वित्तीय सेवाओं, डेटा एनालिटिक्स, एआई और प्रौद्योगिकी बाजार की गतिशील प्रकृति को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक और सक्रिय बने रहने की निरंतर जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से संचालित है। स्नातक करने के बाद छात्राओं के सामने बैंक, टेक्नोलॉजी, आईटी कम्पनी और मार्केटिंग के क्षेत्र में रोजगार के असंख्य अवसर होते हैं। इस संस्थान का उद्देश्य सार्थक शिक्षण अनुभव प्रदान करके कल के लीडर्स का विकास करना है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स एक वैश्विक सीए प्रमा...