रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एसीबी हजारीबाग वन भूमि घोटाले में जल्द ही विनय कुमार चौबे और उनके सहयोगी विनय सिंह को रिमांड पर लेगी। एसीबी के सूत्रों के मुताबिक, हजारीबाग खासमहल घोटाले में विनय कुमार चौबे पहले से जेल में हैं, ऐसे में उन्हें इस केस में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं हजारीबाग वन भूमि घोटाले में गिरफ्तार हो चुके विनय कुमार सिंह को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। विनय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई जमीन की डीड समेत अन्य दस्तावेज भी एसीबी को मिले हैं, वहीं विनय कुमार चौबे के डीसी रहने के दौरान दस्तावेज का हेरफेर कर जमाबंदी करायी गई थी। इस मामले में प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ होगी। वहीं एसीबी इस केस में विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह व स्निग्धा सिंह...