गिरडीह, जुलाई 12 -- गावां (गिरिडीह), प्रतिनिधि। एसीबी धनबाद की टीम ने शुक्रवार को गावां प्रखंड में एक हल्का कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। घूस लेते हुए हल्का नंबर 8 एवं 9 सेरुआ व सांख में पदस्थापित हल्का कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को एसीबी की टीम ने पकड़ा है। बताया गया कि कर्मचारी आलोक शंकर ने सांख निवासी राजू प्रसाद यादव के दाखिल खारिज करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। सांख में राजू यादव की मां गायत्री देवी के नाम से 18.64 डिसमिल जमीन है, जिसका दाखिल खारिज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। ऑनलाइन आवेदन देने के उपरांत राजू ने राजस्व कर्मचारी आलोक से मुलाकात कर दाखिल खारिज करने का अनुरोध किया था। कर्मचारी ने उसके एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी। परिवादी द्वारा धनबाद एसीबी कार्यालय में आवेदन दिया...