रांची, मार्च 18 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चेल को एसीबी की टीम ने उसके कार्यालय से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) से तमाड़ थाना में जिला टीम के डीएसपी किशोर और संतोष कुमार ने पूछताछ की और कागजी प्रक्रिया पूरी कर अपने साथ ले गई। घटना मंगलवार को दिन के 11:15 बजे की है। ज्ञात हो कि जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के धनंजय साहू ने एसीबी रांची में लिखित आवेदन दिया था कि उनके पैतृक गांव परासी में इनके नाम से साल 1989 से संचालित सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकान जिसका लाइसेंस नंबर (टीए-13/89) को चलाने के नाम पर तमाड़ के प्रभारी बीएसओ 3000 रुपये प्रतिमाह रिश्वत ले रहे हैं। अभिजीत ने आठ मार्च 2025 को उनकी दुकान पर आकर 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद धनंज...