रांची, दिसम्बर 7 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची के तत्कालीन जिला अभियंता केसी सिंह सहित अन्य के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति मांगी है। हाईकोर्ट के निर्देश के दो साल बाद एसीबी ने इस दिशा में पहल की है। मामले में हाईकोर्ट ने तीन महीने में जांच करने का आदेश दिया था। जिन इंजीनियरों के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी है। उन पर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) निर्माण के लिए मिले पैसों को निजी खातों में रख कर लाभ उठाने का आरोप है। एसीबी की ओर से निगरानी मंत्रिमंडल को लिखे गये पत्र के मुताबिक तत्कालीन सहायक अभियंता केसी सिंह और कनीय अभियंताओं के विरुद्ध बुंडू अनुमंडल अस्पताल के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया कि निर्माण के लिए सरकार से मिली राशि को निजी बचत खाते में रखकर अध...