फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद। एनआईटी के पंचकुइया चौक के पास पुलिया के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को मौके पर जाकर सैंपल लिए और इस दौरान इसके डिजाइन की भी जांच की। इसका डिज़ाइन मानकों पर खरा नहीं पाया गया। ब्यूरो ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने एसीबी को शिकायत दी थी कि वार्ड 11 में पंचकुइया चौक पर एक पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण सामग्री के सैंपल लिए । बता दें कि एन आईटी दो इलाके में भी आठ माह पहले पुलिया का निर्माण कार्य हुआ था। आठ महीने के बाद रविवार को यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त होने के बाद इस पुलिया पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। आठ महीने में पुल...