रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हजारीबाग जिले में खासमहल भूमि से जुड़े घोटाले में एसीबी ने पावर होल्डर विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। विजय की तलाश में एसीबी ने बीते कई दिनों तक छापेमारी की थी, लेकिन सोमवार की सुबह उसे हजारीबाग शहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद विजय को एसीबी ने हजारीबाग की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसीबी की एफआईआर में आईएएस विनय कुमार चौबे, तत्कालीन खास महल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा के साथ-साथ जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल बसंती सेट्ठी, उमा सेट्ठी, इंद्रजीत सेट्ठी, राजेश सेट्ठी, विजय प्रताप सिंह व सुधीर कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया था। ये घोटाला तत्कालीन हजारीबाग डीसी व आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के कार्यकाल से जुड़ा रहा था। इस केस में एसीबी ने पूर्व में विनय ...