हजारीबाग, फरवरी 1 -- इचाक (हजारीबाग)प्रतिनिधि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अलौंजा पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा को छह हजार घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा टीसीबी के लाभुक अलौंजा निवासी ओमप्रकाश मेहता से घूस का रकम शुक्रवार को करीब ढाई बजे ब्लॉक के बाहर एक कैफे सेंटर के अंदर लाभुक ओम प्रकाश से ले रहा था। जैसे ही ओम प्रकाश ने पंचायत सचिव रामेंद्र के हाथ में घूस की राशि सौंपा। पहले से रेकी कर रहे एसीबी अधिकारी और कर्मियों ने उसे रंगे हाथों घुस की राशि के साथ दबोच लिया। बता दें कि रामेंद्र कुमार सिन्हा पिछले एक साल से अलौंजा पंचायत में बतौर पंचायत सचिव कार्यरत है। उसे हाल के दिनों में हदारी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पंचायत सचिव टीसीबी के राशि को लाभुक के खाते में छोड़ने की एवज में घूस...