पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रमंडलीय कार्यालय की टीम ने वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक कार्रवाई करते हुए 10 सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसीबी पलामू के एसपी विकास पांडेय ने बताया कि विभिन्न आवेदनों के आधार पर प्रथमिक निगरानी और सत्यापन के बाद सभी मामलों में छापेमारी कर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि एसीबी टीम जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। यदि किसी विभाग में कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो पीड़ित सीधे एसीबी कार्यालय में गोपनीय रूप से आवेदन दे सकते हैं या जारी किए गए फोन नंबर पर सूचना साझा कर सकते हैं।शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।एसीबी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई में पलामू ...