लातेहार, जुलाई 30 -- मनिका प्रतिनिधि। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनिका प्रखंड के बरवैया पंचायत के रोजगार सेवक चंदन कुमार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने रोजगार सेवक को मनिका स्थित आवास से गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम रोजगार सेवक को अपने साथ पलामू ले गई। इसकी पुष्टि विभाग के डीएसपी ने की है। उन्होंने बताया कि सूअर शेड निर्माण पूरा हो गया था। पैसे निकासी के लिए रोजगार सेवक के ने 5 हजार रुपए घूस मांगा गया था। लेकिन लाभुक घूस नहीं देना चाहता था। उन्होंने इसकी सूचना एसीबी टीम को दी। एसीबी के टीम ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की। एसीबी टीम की कार्रवाई के बाद प्रखंड व जिले के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि पांच मई को ही लातेहार अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुशील कुम...