लखनऊ, अप्रैल 23 -- हरीखेड़ा में शनिवार सुबह जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एक पक्ष की तहरीर पर मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, दूसरे पक्ष ने एफआईआर नहीं लिखे जाने पर एसीपी से शिकायत की थी। जिसके बाद मुकदमा लिखा गया। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक हरीखेड़ा में पानी निकासी को लेकर अशोक कुमार व सिद्धनाथ यादव पक्ष में मारपीट हुई थी। अशोक कुमार की पत्नी ने सिद्धनाथ और उनके बेटे सचिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सिद्धनाथ ने भी तहरीर दी थी पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। नतीजतन पीड़ित ने एसीपी से शिकायत की। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अशोक यादव, उसकी पत्नी, शिवा यादव और अराधना यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...