वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी। एसीपी कोतवाली, रामनगर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में सात आरोपियों को जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत से जमानत मिल गई। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव और संदीप यादव ने पक्ष रखा। आरोपियों में रामनगर के सुल्तानपुर निवासी उमेश सोनकर, अजय सोनकर, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, राममूरत पटेल, चिराग पटेल, मुकुंद पटेल और अजय मौर्या शामिल है। प्रकरण के अनुसार बीते 09 नवंबर को आरोपियों ने मारपीट में गिरफ्तारी के विरोध में रामनगर थाने का घेराव किया था। एसीपी समेत पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...