गंगापार, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस पर बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे के लगभग मेजा थाने में एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय की अगुवाई में मेजा थाने के कोतवाल दीन दयाल सिंह, चौकी प्रभारी कोहड़ार अनुज राय, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल पांडेय, चौकी प्रभारी मेजारोड सुधीर पांडेय, चौकी प्रभारी जेवनिया सुमित त्रिपाठी, उप निरीक्षक परमानंद यादव, सुनील कुमार, प्रभु पांडेय सहित थाने के हल्का उप निरीक्षक सहित सभी ने संविधान के नियमों का अनुपालन करने करने की शपथ ली। एसीपी ने कहा कि संविधान से प्रदेश व देश चलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...