लखनऊ, नवम्बर 10 -- नगराम, संवाददाता। नगराम के सीपीएल इंटर कालेज हरदोइया में एसीपी विकास कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सहित साइबर अपराधों से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया। कालेज के बच्चों को संबोधित करते हुए एसीपी ने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए आपके फोन फर आने वाले किसी अनजान नम्बर से बात न करें। दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति न बैठे। बाइक चलाते समय आप सभी हेलमेट अवश्य लगाएं। कार पर सफर के दौरान सीट बेल्ट जरूर बांधे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात न करें। इस मौके पर एसओ विवेक चौधरी, विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार वर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...