गंगापार, अप्रैल 21 -- बहरिया हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को फूलपुर एसीपी पंकज लवानिया ने मुआयना किया। उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण, बाहर घूम रहे वांछितों की गिरफ्तारी आदि के बारे में जानकारी लिया। जबकि बीट आरक्षियों को हिदायत दिया। मुआयना को लेकर थाने में सुबह से ही तैयारी चल रही थी। दोपहर बाद शाम को एसीपी बहरिया थाने में पहुंचे। उन्होंने गारद की सलामी लेने के बाद परिसर, बैरक, मालखाना, कार्यालय, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से असलहा चलाने आदि के बारे में सघनता से पूछताछ किया। क्राइम, आगंतुक, ड्यूटी रजिस्टर के अलावा एचएस आदि के बारे में जांच किया। उन्होंने लंबित मामलों के निपटारा करने को कहा। घटनाओं को रोकने के लिए बीट आरक्षियों से अपने हलके में लोगों से संपर्क में रहने के साथ वांछित प्रवृत्...