गंगापार, नवम्बर 11 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार शाम 6:30 बजे एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान व थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह, चौकी प्रभारी गौहनिया अनुराग सिंह और पुलिस टीम के साथ जसरा बाजार में पैदल गश्त की और लोगों में सुरक्षा का विश्वास जताया। इसके बाद जसरा रेलवे स्टेशन पर एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया । जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था। इस अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में सघन जांच की और यात्रियों के सामान की तलाशी ली। एसीपी और थाना प्रभारी ने स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहे फालतू व्यक्तियों को फटकार लगाई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उनके सामान की भी चेकिंग की गई, ताकि किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके। एसीपी कौंधियारा अब्दुस स...