लखनऊ, जून 15 -- मोहनलालगंज के कल्ली पूरब में जमीन विवाद में मारपीट गांव से शुरू हुई पत्थरबाजी पुलिस के सामने जंग में बदली रायबरेली हाईवे पर दबंगों का हुड़दंग देख सहमें दुकानदार व राहगीर अकेला सिपाही दबंगो से भिड़ा, वीआईपी ड्यूटी पर गई थी पुलिस मोहनलालगंज, संवाददाता। कल्ली पूरब गांव में जमीन विवाद को लेकर शुरू हुई मारपीट कोतवाली पहुंचकर जंग में तब्दील हो गई। एसीपी दफ्तर में घुसकर लाठी-डंडे चले। कोतवाली गेट से लेकर रायबरेली हाईवे तक दबंगों ने तांडव किया। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मिट्टी के बर्तन और घड़े से हमले किए। सड़क किनारे खड़ीं बाइकें गिरा दीं। कस्बे में ड्यूटी कर रहा सिपाही बीच बचाव में अकेले कूद पड़ा लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा था। वीआईपी ड्यूटी होने के नाते कोतवाली में फोर्स कम थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अतिर...