गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। ट्रैफिक पुलिस में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। कमिश्नरेट में तैनात एक एसीपी ट्रैफिक पर रपट काटने की एवज में अधीनस्थ कर्मियों से धन उगाही का आरोप लगा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने लखनऊ मुख्यालय और पुलिस आयुक्त को गुमनाम शिकायत भेजी, जिसके बाद एडिशनल सीपी ने जांच बैठा दी है। शिकायत के अनुसार ट्रैफिक पुलिस में तैनात कई कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, टीएसआई और इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान गैरहाजिरी की रपट दर्ज की गई थी। आरोप है कि संबंधित एसीपी ने इन रपट को हटाने या ठीक करने के लिए प्रत्येक कर्मी से पांच-पांच हजार रुपये की मांग की। रपट दर्ज होने पर कर्मियों पर लाइन हाजिरी या निलंबन की तलवार लटक जाती है, इसलिए कई कर्मियों ने दबाव में रकम दे दी। बताया गया कि यह रकम ऑफिस में ही नकद ली जाती...