कौशाम्बी, मई 10 -- एयरपोर्ट थाना इलाके के एक गांव में एक महीना पहले अगवा हुई किशोरी का मुकदमा पुलिस ने एसीपी के निर्देश पर दर्ज कर लिया है। इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति मजदूरी कर परिजनों का गुजारा करता है। उसने बताया कि तीन अप्रैल को घर के बाहर से किसी ने उसकी 14 वर्षीय बेटी को अगवा कर लिया। सुबह किशोरी को गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। सुराग न लगने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को बेअी के अगवा होने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एक महीने के बाद एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...