गंगापार, जुलाई 6 -- भाजपा सरकार में बढ़ते अपराधों, महंगाई, लूट खसोट, भ्रष्ट्राचार से जनता आजिज आ चुकी है, पुलिस बेगुनाह लोगों के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कर निर्दोष लोगों को जेल भेज रही है। विकास कार्य के नाम पर धन का बंदर बांट चल रहा है, इन्हीं ज्वलन्त मुद्दों को लेकर पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह सोमवार को एसीपी मेजा कार्यालय पर पहुंच धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी सपा नेता विनय कुशवाहा ने देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...