गंगापार, अक्टूबर 6 -- थाना क्षेत्र के जारी चौकी परिसर में स्थित विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट बारा कोर्ट के नियमित अधिवक्ता अंकित शुक्ल ने आरोप लगाया है कि रविवार को एसीपी कौंधियारा कार्यालय परिसर में चौकी से जुड़े कुछ दलालों ने उन पर हमला कर दिया और जेब से दो हजार रुपये छीन लिए। थानाध्यक्ष कौंधियारा कुलदीप शर्मा का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...