गंगापार, सितम्बर 20 -- यमुनापार के करछना तहसील में शनिवार को वेलफेयर एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों ने तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर तालाबंदी करने का भी प्रयास किया। वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य एसीपी कार्यालय के मुद्दे को लेकर भी धरने पर बैठे। उनका कहना है कि करछना में एसीपी कार्यालय बनाने के लिए जमीन पहले ही चिन्हित की जा चुकी है और आदेश भी जारी हो चुका है, लेकिन शासन की लचर व्यवस्था के कारण अधिवक्ताओं के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। वर्तमान में एसीपी कार्यालय नैनी एग्रीकल्चर में स्थित है, जबकि इसे करछना तहसील के बगल में ही स्थापित किया जाना था। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही करछना में एसीपी कार्यालय स्थापित नह...