रिषिकेष, अप्रैल 28 -- एसीपी एरियर का भुगतान नहीं होने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर जल संस्थान के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने की मांग की। चेताया कि समस्याओं का निदान न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को रेलवे रोड स्थित जल संस्थान कार्यालय में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के शाखा सचिव नीशू शर्मा ने कहा कि संगठन से जुडे सदस्यों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। अधिष्ठान अनुभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियो को पत्रावली में विलंब के कारण पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में भी अधिष्ठान अनुभाग को लेकर अधिशासी अभियंता के माध्यम से जांच करवाई गई थी। जांच के उपरान्त भी कार्यालय ऋषिकेश की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस का...