वाराणसी, जुलाई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सोमवार को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) की कोर्ट में परिवाद दाखिल हुआ। शिवपुर थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता की ओर से दाखिल परिवाद में प्रेमचंद नगर कालोनी (पांडेयपुर) निवासी शशिकांत पाण्डेय उर्फ पुन्नू पाण्डेय, तत्कालीन एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल वैगा और सारनाथ थाना प्रभारी सारनाथ परमहंस गुप्ता को आरोपी बनाया गया है। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 29 जुलाई तय की है। पीड़िता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी, राकेश तिवारी और योगेंद्र सिंह प्रदीप ने अदालत में पक्ष रखा। आरोप है कि अप्रैल 2013 में जब वह 16 वर्ष की थी तो शशिकांत पाण्डेय ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। वह जब गर्भवती होती तो गर्...