बदायूं, मई 25 -- उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी सूची के मुताबिक अभी हाल ही में स्थानांतरण होकर आए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अनुराग यादव, एसीजेएम सिविल जज सीनियर डिवीजन कल्पना यादव का हरदोई स्थानांतरण हो गया है। विगत 30 मार्च को न्यायिक अधिकारी अनुराग यादव,कल्पना यादव ने झांसी से स्थानांतरण होकर बदायूं चार्ज संभाला था शुक्रवार देर शाम उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी सूची के मुताबिक दोनों अधिकारियों को स्थानांतरण हरदोई किया गया है। एसीजेएम द्वितीय अनुराग यादव पिछले दिनों जिला बार महासचिव को अवमानना नोटिस के देने के मामले में सुर्खियों में रहे थे। जिला बार एसोसिएशन ने इनके न्यायालय का दो दिन बहिष्कार भी किया था। अब मानना नोटिस वापस होने के बाद कोर्ट का बहिष्कार वापस हुआ था।

हिंदी हिन्द...